Udaipur Murder Update कर्फ्यू में आज 10 घंटे की दी गई ढील Udaipur Curfew Murder
Jul 03, 2022, 10:49 AM IST
उदयपुर में कर्फ्यू में ढील जारी कल 4 घण्टे के बाद आज 10 घण्टे की दी गई ढील... सुबह 8 से शाम 6 बजे तक रहेगी ढील... ढील के साथ ही खुले शहर के बाजार...आम जन जीवन लौटने लगा पटरी पर... हालाकि नेट बंदी अभी है जारी... सड़क और पैदल चल रहे राहगीरों को बाइक सवार ने मारी टक्कर। --मौके पर एक पांच साल की बच्ची शिवन्या पुत्री देवेंद्र हुई मौत।