उदयपुर मर्डर अपडेट कन्हैयालाल मर्डरकांड के लिए सुविधाएं अजमेर उदयपुर मुख्य समाचार
Jul 01, 2022, 11:33 AM IST
यूपी एटीएस की एक टीम उदयपुर पहुंची... मामले की गंभीरता को देखते हुए पहुँची टीम एटीएस के एक एडिशनल एसपी की अगुवाई में टीम पहुंची... कन्हैया लाल हत्या से जुड़ा मामला, एसआईटी ने दो आरोपियो को ओर किया गिरफ्तार.. मोसिन और आसिफ को किया है गिरफ्तार... तीन अन्य से पूछताछ है जारी... मामले में 120 बी के साथ अन्य धाराओ को भी जोड़ा गया.. उदयपुर कन्हयालाल हत्याकांड के आरोपियों को लाया गया अजमेर, रात लगभग 2 बजे अजमेर की हाई सिक्युरिटी जेल में लाये गए दोनो आरोपी..आरोपी रियाज और गौस मोहम्मद को रखा गया है अलग अलग बैरक में.. कड़े सुरक्षा इन्तजामा के साथ दोनो आरोपियों को लाया गया था अजमेर..कुछ ही देर में जेल में ही किया जाएगा दोनो आरोपियों का मेडिकल