Udaipur Murder Update उदयपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को लेकर NIA रवाना
Jul 02, 2022, 12:16 PM IST
udaipur killing उदयपुर हत्याकांड में चारों आरोपियों को NIA को सौंपा गया है.चारों को आज जयपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा..NIA मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज़ अख्तारी को अजमेर की हाइ सिक्योरिटी जेल से लेकर जयपुर रवाना हो गई है.