Udaipur Murder Update देखिए जयपुर बंद का कितना रहा असर
Jun 30, 2022, 20:54 PM IST
Udaipur Killing उदयपुर हत्याकांड के विरोध में आज जयपुर बंद, फोर्टी, जयपुर व्यापार महासंघ, जयपुर व्यापार मंडल, फोरेक्स, दुकानदार व्यापार महासंघ, जयपुर व्यापार मंडल, वैशाली नगर व्यापार मंडल सहित 100 से अधिक व्यापार मंडलों ने किया बंद का समर्थन, महासंघ ने दिया बंद को स्वैच्छिक समर्थन, व्यापारियों ने की उदयपुर घटना की निंदा, आज सुबह से बाजार नजर आ रहे बंद, कुछ दुकानों को बंद समर्थकों ने बलपूर्वक भी करवाया बंद,मॉल्स में भी आज सुबह से बंद का दिख रहा असर