Udaipur Murder Update Udaipur कांड के आरोपी का क्या है Pakistan Connection
Jun 29, 2022, 17:48 PM IST
Udaipur Murder Case उदयपुर में कन्हैयालाल की निर्मम हत्या का मामला,''दावत-ए-इस्लामी'' संगठन से जुड़े थे आरोपियों के तार,पाकिस्तान का संगठन है ''दावत-ए-इस्लामी'',1981 में मुहम्मद इलियास कादिरी ने की थी स्थापना,मदरसों और मस्जिदों में काम करता है संगठन,मस्जिदों में खिदमतगार तैयार करता है दावत-ए-इस्लामी,दोनों आरोपियों में से एक अक्सर दिखता था खिदमत के काम में