Udaipur News : उदयपुर में डीएसपी जितेंद्र आंचलिया सहित 3 को कोर्ट के समक्ष किया पेश
Feb 11, 2023, 14:37 PM IST
Udaipur News : उदयपुर की एक बेशकीमती जमीन के मामले में एसीबी ने निलंबित DSP जितेंन्द्र आंचलिया ( RPS Jitendra Aanchaliya ) और सब इंस्पेक्टर रोशनलाल समत रमेश राठैड़ तथा मनोज को गिरफ्तार किया है. इन्होंने एनआरआई (NRI) नीरज पूर्बिया को इतना डराया कि वह अपनी ही जमीन को फिर से 1 करोड़ 83 लाख रुपये में खरीदने को तैयार हो गया. इस मामले में सब इंस्पेक्टर रोशनलाल ने 200000 की मांग की. इस पर नीरज पूर्बिया ने जयपुर एसीबी मुख्यालय जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई.