Udaipur News: खेरवाड़ा कस्बे में निकली 3100 कलश यात्रा, पूरा कस्बा हुआ भगवामय

अमन सिंह Jan 21, 2024, 20:15 PM IST

Udaipur latest News: रामलला विराजमान महोत्सव ( Ramlala Virajmaan Mahotsav ) के अवसर पर आज उदयपुर ( Udaipur ) के खेरवाड़ा कस्बे ( kherwara town ) के राम मंदिर से 3100 कलश यात्रा ( 3100 Kalash Yatra from Ram Temple ) निकाली गई. कलश यात्रा राम मंदिर से प्रारंभ होकर खेरवाड़ा कस्बे के मुख्य मार्गो से होती हुई कस्बे के हर गली मोहल्ले में पंहुची. कलश यात्रा जहां-जहां से होकर निकली वहां पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया. कलश यात्रा में महिला व पुरूषओं ने भगवा कलर के वस्त्र धारण किए जिससे पुरा कस्बा भगवामय हो गया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link