Udaipur News : बजरंग दल के राजू परमार की हत्या के बाद परिवार के लोगों ने जान को खतरा होने का अंदेशा जताया
Mar 09, 2023, 21:08 PM IST
बजरंग दल पदाधिकारी राजु परमार की हत्या के बाद अब परिवार के लोगों ने खुद की जान को खतरा होने का अंदेशा जताया है. पीडित परिवार ने एसपी के सामने पेश हो कर हत्या में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई. साथ ही मामले की निष्पक्ष जाच करने की मांग की. राजू परमार के भाई ने संजय परमार और पिता ने बताया कि राजू की हत्या के बाद से ही लगातार दिलीप नाथ के गुर्गे उनकी दूकान और घर की रैकी कर रहे है. उनके घर और दुकान के आस पर पठाखे छोड रहे है. जिससे उन्हे जान का खतरा है. लगातार हो रही रैकी के कारण वे अपने घर से बाहर निकलने में भी डर रहे है. यही नहीं इस दौरान संजय ने इस पुरे हत्या कांड को लेकर पुलिस पर भी कई गंभीर आरोप लगाए.