Udaipur news: झाडियों में दो चचेरी बहनों के शव पड़े मिले, कल शाम से थी लापता
Nov 11, 2024, 11:57 AM IST
Udaipur news: उदयपुर के गोगुन्दा से बड़ी खबर है जहां गहलोतों का गुड़ा में दो चचेरी बहनों के शव पड़े मिले है. जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है. ये दोनों बहनें कल शाम 4 बजें से लापता थी. जिसके बाद एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया गया है. ( वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड़ रुकें )-