Udaipur News : सलूंबर में गैस लीकेज से कार में लगी भीषण आग, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
Tue, 14 Mar 2023-5:47 pm,
Udaipur News : उदयपुर के सलूम्बर में एक कार से गैस लीकेज होने कार मेंं आग लग गई. सलूम्बर के दुदर मार्ग पर कार में आग लगने से पूरी कार जलकर राख हो गई. इस दौरान चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया अन्यथा जनहानी हो सकती थी. चालक ने चलते कार में सड़क पर महज पांच सेकेंड में खड़ी कर दी. जिससे कोई जनहानी नहीं हुई. कार आग का गोला बन गई औऱ दस मिनट के भीतर कार जलकर खाक हो गई.