Udaipur news: महिला प्रोफेसर ने लेट आने पर टोका तो, क्लास में थूक कर चला गया छात्र
Sep 27, 2024, 15:14 PM IST
Udaipur news: उदयपुर से बड़ी खबर है, जहां कॉलेज में अभद्रता का मामला सामने आया है. आपको बता दें कि क्लास में 40 मिनट लेट आने पर जब प्रोफेसर ने छात्र से पूछा तो उसने महिला प्रोफेसर से अभद्रता की. जिसके बाद फिर प्रोफेसर ने उसे टोका तो वह क्लास में थूक कर चला गया. जिसके बाद छात्र को 7 दिन के लिए निष्कासित कर दिया. ( वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें )-