Udaipur News: उदयपुर में ACB की कार्रवाई से जुड़ा मामला,आरोपी राजेंद्र लखारा के बैंक लॉकर की ली तलाशी
Jul 14, 2023, 20:44 PM IST
Udaipur News: उदयपुर की एसीबी टीम ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया. यहां पीडब्ल्युडी के अधिशाषी अभियंता को चार लाख की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अधिकारी का नाम राजेंद्र प्रसाद लखारा बताया जा रहा है. ACB की टीम ने आरोपी राजेंद्र लखारा के बैंक लॉकर की तलाशी ली गई. जिसने लाखों रुपये के बिल पास करने की एवज में दो प्रतिशत के हिसाब से चार लाख रिश्वत के रूप में मांगे थे.