Udaipur news: नहीं थम रहा चेन स्नीचिंग का मामला, वारदात के बाद चोर हुए फरार
Sep 17, 2024, 12:48 PM IST
Udaipur news: उदयपुर से बड़ी खबर है. जहां शहर में फिर चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया. उदयपुर के सेक्टर 11 इलाके मे महिला से चेन लूट ली गई. महिला मंदिर से दर्शन कर लौट रही थी. तभी बदमाशों ने महिला की चैन लूट ली. जिसके बाद चोर फरार हो गया. सारा मामला CCTV में कैद हो गया. ( वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें )-