Udaipur News : रणथंभौर से सज्जनगढ़ शिफ्ट किए बाघ T-104 की मौत
May 10, 2023, 18:15 PM IST
Rajasthan News : 3 लोगों की जान ले चुका रणथंभौर सेंचुरी का सबसे खूंखार बाघ टी-104 की बुधवार को मौत हो गई. जो साढ़े तीन साल से वह एनक्लोजर में बंद था। मंगलवार सुबह बाघ को ट्रेंकुलाइज कर देर रात उदयपुर की सज्जनगढ़ सेंचुरी में शिफ्ट किया गया था. उदयपुर पहुंचने के बाद बाघ की मौत हो गई. टी-104 को सवाई माधोपुर के रणथम्भौर से उदयपुर के बायोलॉजिकल पार्क शिफ्ट किया गया था.