Udaipur News: पेयजल व्यवस्था की जांच के लिए मैदान में उतरे जिला कलेक्टर, घर घर जाकर की जांच
May 15, 2024, 13:31 PM IST
Udaipur News: बढ़ती गर्मी के बीच लेक सीटी (Lake City Udaipur) में पानी की समस्या को देखते हुए खुद जिला कलेक्टर मैदान में उतरे. उन्होंने घर-घर जाकर पेयजल व्यवस्था (drinking water system) का जायजा लिया. दरअसल, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल (District Collector Arvind Poswal) सिटी राउंड पर रहे. कलेक्टर ने घर-घर जाकर आम लोगों से पेयजल संबंधी समस्याओं के बारे में जाना. देखिए वीडियो-