Udaipur News: मजावद गांव में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट सहित सभी यात्री सुरक्षित
Nov 27, 2023, 15:24 PM IST
Udaipur latest News: उदयपुर ( Udaipur ) के गोगुंदा से बड़ी खबर सामने आ रही है. खराब मौसम ( bad weather ) के चलते मजावद गांव ( Majawad Village ) में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग ( emergency landing ) हुई है. गुजरात से उदयपुर की ओर हेलीकॉप्टर आ रहा था. हेलीकॉप्टर ( helicopter ) में सवार पायलट सहित अन्य सभी यात्री सुरक्षित हैं. पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए खेत में सुरक्षित लैंडिंग की. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-