Udaipur News : उदयपुर में रणीया गैंग को पकड़ने 150 पुलिसवालों ने गांव को घेरा
May 01, 2023, 14:37 PM IST
Udaipur News : उदयपुर के मांडवा थाना इलाके में पांच दिन पूर्व गुरुवार को हार्डकोर क्रिमिनल गैंग के मुख्या रणीया द्वारा पुलिस पर किए गए हमले को सोमवार को पांच दिन हो गए है. लेकिन पुलिस को निराशा ही हाथ लगी है. झाडोल सीईओ सर्कल के फलासिया, ओंगणा, झाड़ोल , बागपुरा और कोटडा सर्कल के पानरवा, मांडवा, कोटडा, बेकरिया, सहित उदयपुर से आई विशेष जवानों की टुकड़ी लगातार उदयपुर, सिरोही और पड़ोसी राज्य गुजरात के जंगल में छापामार कार्यवाही कर रही है.