Udaipur News: बिन बुलाए मेहमान बन दिनदहाड़े घर में घुसा पैंथर, दहशत में पूरा परिवार
Apr 03, 2024, 14:23 PM IST
Udaipur News: क्या हो अगर आप अपने घर में आराम से बैठे हो तभी घर में एक खूंखार पैंथर मेहमान बन कर घुस जाए, डर का मारे शायद आपकी भी हालत खराब हो जाएगी, ऐसा ही मामला राजस्थान के उदयपुर से सामने आ रहा है, जहां एक मकान में खूंखार दानव घुस आया, उदयपुर के सेक्टर 14 इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मकान के अंदर पैंथर घुस आया... इस दौरान मकान में मौजूद परिवार के लोगों ने अपने आप को एक कमरे में बंद कर दिया सूचना मिलने पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम और पुलिस मौके पर पहुंची, watch video