Udaipur News: आमिर खान की बेटी और दामाद पहुंचे उदयपुर, एयरपोर्ट पर मस्ती के मूड में नजर आई ईरा खान
Jan 05, 2024, 20:15 PM IST
Udaipur News: आमिर खान ( Aamir Khan ) की बेटी ईरा खान ( Ira Khan ) और दामाद नुपुर शिखरे ( Nupur Shikhare ) उदयपुर पहुंचे हैं. परिवार सहित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट ( Maharana Pratap Airport ) पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर मस्ती के मूड में ईरा खान नजर आई. एयरपोर्ट से होटल ताज अरावली ( Hotel Taj Aravali ) के लिए रवाना हुए. उदयपुर में 8 से 10 जनवरी तक विवाह समारोह से जुड़े कार्यक्रम होंगे. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-