Udaipur News: उदयपुर में झमाझम हुई बारिश, पुलिया के ऊपर फंसे दो युवा, देखिए वीडियो
Jul 25, 2023, 15:29 PM IST
Udaipur News: उदयपुर जिले में झमाझम बारिश का दौर चल रहा है. ऐसे में नदी नाले उफान पर है. वही इस तेज बारिश के कारण उबेश्वर जी रोड स्थित मोरवानीया की पुलिया के ऊपर पानी के तेज बहाव के कारण दो युवक फंस गए. इस दौरान सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. पुलिया पर फंसे युवकों को क्रेन की मदद से रेस्क्यू किया गया. बाइक पर बैठ पार पुलिया कर रहे थे. बाइक पानी में बह गई लेकिन युवको को बचाने में सफलता मिली है.