Udaipur News : उदयपुर के रावलिया खुर्द गांव में भगवान परशुराम की प्रतिमा को किया खंडित, लोगों में आक्रोश
Feb 20, 2023, 19:11 PM IST
Udaipur News : उदयपुर जिले के रावलिया खुर्द गांव में भगवान परशुराम की प्रतिमा को खंडित करने पर माहौल गरमा गया. प्रतिमा खंडित करने के विरोध में बड़ी संख्या में विप्र समाज के लोग और ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. आक्रोशित लोगों ने जम कर नारेबाजी करते हुए दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. इस दौरान ग्रामीणों ने रावलिया खुर्द मार्ग पर पत्थर रखकर जाम लगा दिया. सूचना मिलने पर गोगुंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने समझाइश कर लोगों को शांत किया और मामला दर्ज कर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करने का भरोसा दिलाया.