Udaipur News: हाथ में जूता लेकर नाला पार करते दिखे मंत्री बाबूलाल खराड़ी , Video Viral
May 22, 2024, 16:58 PM IST
Udaipur News: आजादी के साढ़े सात दशक बाद आदिवासी इलाके की यह कैसी तस्वीर? मंत्री बाबूलाल खराड़ी (Babulal Kharadi Videoi) का हाथ मे जूते लेकर नाला पार करते वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो कोटड़ा क्षेत्र के नयावास गांव का है. परिचित के यहां शोक व्यक्त करने मंत्री पैदल पहुंचे. नयावास जाने के लिए कोई सड़क नहीं है. क्षेत्र में दर्जनों गांव है ऐसे जहां बिजली,पानी और सड़क जैसी आधारभूत सुविधाएं नहीं है. खराड़ी खुद इसी इलाके से आते हैं. ऐसे में लोगों को विकास की उम्मीद है. देखिए वीडियो-