Udaipur News : सड़क किनारे खड़ी महिलाओं को नाबालिग ने कार से रौंदा, CCTV Video
Sat, 14 Jan 2023-10:32 pm,
Udaipur News : उदयपुर (Udaipur) के हिरणमगरी इलाके में एक नाबालिग ने शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे सड़क किनारे खड़े चार लोगों को कार से रौंद दिया. हादसे में घायल हुए एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने नाबालिग को डिटेन कर लिया और लेकर उसके परिवार वालों को बुलाया है. नाबालिग के लापरवाही की यह पूरी घटना सीसीटीवी (CCTV Video) में कैद हो गई है. गाड़ी16 साल का किशोर चला रहा था जो उसके नानी के नाम रजिस्टर्ड है.