Udaipur News: उदयपुर के गोगुंदा में शिव शक्ति होटल में बदमाशों ने कि आगजनी
Mar 01, 2023, 15:11 PM IST
Udaipur News: उदयपुर के गोगुन्दा में हाईवे पर स्थित शिव शक्ति होटल में बदमाशों ने आगजनी की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने 600 रूपए चुकाने को लेकर होटल में कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट कर आगजनी की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने पहले अपने दोस्तों को बुलाकर पूरे होटल में तोड़फोड़ की फिर पेट्रोल डालकर होटल में आग लगा दी. आग से होटल में पड़ा माल सामान, फर्नीचर व केस काउंटर जलकर खाक हो गया. आगजनी की घटना में होटल संचालक को लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने टीमें गठित कर बदमाशो की तलाश शुरू कर दी है.