Udaipur News : उदयपुर के बेडवास इलाके में पैंथर का मूवमेंट, घर में घुस कर किया शिकार !
Apr 28, 2023, 18:31 PM IST
Udaipur News : उदयपुर के बेडवास इलाके में पैंथर का मूवमेंट देखा गया. इस दौरान घर में घुस कर पालतू स्वान का शिकार किया. घटना अलख नयन मंदिर हॉस्पिटल के पास स्थित कॉलानी की बताई जा रही है. कॉलोनी में पैंथर के मूवमेंट से लोगो मे ख़ौफ है. अब इसको लेकर कॉलोनी के लोगों ने वन विभाग को सूचित किया है. वह लोगों ने पिंजरा लगाने की मांग की है.