Udaipur news: नरभक्षी पैंथर को शूट के आदेश, 7 लोगों की ले चुका जान
Oct 01, 2024, 16:54 PM IST
Udaipur news: उदयपुर में आतंक का दूसरा नाम बन चुके नरभक्षी बघेरे को मारने का आदेश दे दिए गए है. वन विभाग ने बघेरे को शूट करने के लिए आदेश दिए है. वहीं इस संबंध में मुख्य वन संरक्षक कहा कि शुरुआत में बघेरे को पिंजरे में फंसाने का प्रयास किया जाएगा. ( वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड़ रुकें )-