Udaipur news: पैंथर ने किया गाय पर हमला, वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे
Oct 06, 2024, 13:15 PM IST
Udaipur news: उदयपुर के गोगुंदा से बड़ी ख़बर है. गोगुंदा में आदमखोर पैंथर के आतंक का मामला सामने आया है. जहां शिवालिक डैम की पहाड़ी पर पैंथर ने गाय पर हमला कर दिया. वन विभाग के अधिकारी और पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंचा. ( वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड़ रुकें )-