Udaipur News: शिकार का पीछा करते हुए कुएं में गिरा लेपर्ड, रेस्क्यू करने में असफल हुआ वन विभाग
Jan 04, 2024, 16:51 PM IST
Udaipur News: सलूम्बर के उमरकोट गांव में शिकार का पीछा कर रहा एक पैंथर बिना मुंडेर के कुएं में गिर गया...कुंए से पैंथर के दहाड़ की आवाज सुन ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी, जानकारी मिलने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे... वन कर्मियों ने चार पाई उतार कर पैंथर को रेस्क्यू करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए