Udaipur News: उदयपुर के देवली इलाके में पैंथर का मूवमेंट, रेस्क्यू के दौरान वन कर्मी पर मारा झपट्टा
Jan 06, 2024, 16:48 PM IST
Udaipur latest News: उदयपुर ( Udaipur ) देवली ( Deoli ) इलाके में पैंथर का मूवमेंट ( panther movement ) देखने को मिला है. खंडहरनुमा मकान ( ruined house ) से निकलकर नीमच माता पहाड़ी ( Neemuch Mata Hill ) की तरफ पैंथर भागते दिखा. वन विभाग की टीम ( Forest Department team ) रेस्क्यू करने की तैयारी कर रही थी. इसी दौरान प्लाई ले जा रहे एक वन कर्मी पर पैंथर ने झपट्टा मारा. हालांकि वनकर्मी घायल नहीं हुआ. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-