Udaipur News : पिंजरे में बंद होने के बाद भी पैंथर ने मारी ऐसी दहाड़, सुन कर कांप उठेगा करेजा
Jun 23, 2023, 20:21 PM IST
Udaipur News : उदयपुर शहर से सटे भलों का गुड़ा गांव के करगेट में आबादी इलाके में एक नर पैंथर पिंजरे में कैद हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने रहात की सांस ली. क्षेत्रीय वन अधिकारी नरपत सिंह ने बताया कि करगेट इलाके में कुछ दिन पहले पैंथर का मूवमेंट देखा गया था. इस दौरान पैंथर ने मवेशियों के शिकार भी किए. जिस पर वन विभाग ने ग्रामीणों की मांग पर पिंजरा लगाया था. वन विभाग ने पैंथर को रेस्क्यू किया और दूर के सुरक्षित जंगलों में वापस छोड़ा है.