Udaipur News: सलूंबर में लोगों ने TAD मंत्री अर्जुन बामनिया को घेरा, देखिए वीडियो
Jul 21, 2023, 17:38 PM IST
Udaipur News: उदयपुर में सलूंबर जिले में शामिल होने को लेकर प्रदर्शन की तैयारी कर रहे लोगो ने टीएडी मंत्री अर्जुन बामनिया को घेरा है. मंत्री की कार का ग्रामीणों ने घेराव कर सलूंबर में रहने की मांग रखी. करीब 5 मिनिट तक मंत्री का काफिला सड़क पर रुका रहा. सड़क पर लगे जाम को हटाने के बाद मंत्री रवाना हुए. सरकार तक ग्रामीणों की मांग पहुंचाने का मंत्री ने भरोसा दिलाया. संख्या कम होने से भिड़ से मंत्री मालवीय बच निकले थे.