Udaipur News : उदयपुर के कल्याणपुर में बारात पर पथराव व वाहनों में तोड़फोड़
Feb 18, 2023, 13:44 PM IST
Udaipur News : उदयपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में बारात पर पथराव व वाहनों में तोड़फोड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामले को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है. दरअसल गुरुवार शाम को थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव में डूंगरपुर के बलवाडा से राजु पुत्र हकरा बरांडा की बारात आई थी. इसी दौरान कुछ बारातियो ने वधु पक्ष पर पर शराब के नशे में हमला शुरू कर दिया. दुल्हे,दुल्हन समेत दुल्हन के परिवार ने घर में छुपकर अपनी जान बचाई. बताया गया 10 से 15 बदमाशो ने पथराव और लट्ठ से हमला करते हुए दुल्हन पक्ष की जमकर धूनाई की. लेकिन मामले को बिगड़ता देख दुल्हन के परिवार व मोहल्ले वालों ने भी दूल्हे के परिवार वालो को जमकर धो डाला. हमले में 3 बारातियों को गंभीर चोटे आई है.