Udaipur News : उदयपुर में रिश्वतखोर ASP दिव्या मित्तल के रिसोर्ट पर चला UIT का बुलडोजर
Mar 03, 2023, 12:02 PM IST
Udaipur News : राजस्थान के सबसे बडे रिश्वत कांड की आरोपी एएसपी दिव्या मित्तल के उदयपुर में बने नेचल हिल रिसॉर्ट पर बुलडोजर से कार्रवाई कर UIT ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. UIT की पूरी टीम बुलडोजर के साथ गुरुवार देर रात ही मौके पर पहुंच गई और वहां पहुंचने के बाद रिसॉर्ट को खाली करवाया गया. रिसॉर्ट के खाली होने के बाद शुक्रवार अल सुबह बुलडोजर की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. 23 फरवरी को यूआईटी ने एक नोटिस जारी किया. फार्म हाउस और खेती के लिए उपयोग में ली जाने वाली जमीन पर रिसोर्ट बनाकर व्यवसायिक गतिविधियां संचालित होने के बारे में जवाब मांगा. लेकिन इस नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया गया. 1 मार्च को यूआईटी ने फिर से दूसरा नोटिस जारी किया. इसके बाद यूआईटी की टीम शाम को नेचर हिल रिसॉर्ट पर पहुंची और 12 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए रिसोर्ट को खाली करवाने की कार्यवाही शुरू कर दी.