Udaipur News : गोगुंदा में मंदिर में गलत काम करते प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने पकड़ा, की मारपीट, Video Viral
May 10, 2023, 19:45 PM IST
Udaipur News : उदयपुर के गोगुंदा में मंदिर में गलत काम करते प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने पकड़ा है. ग्रामीणों ने युवक-युवती इस दौरान जमकर धुनाई कर दी. पालसमा गांव का मामला बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों मंदिर में गलत काम कर रहे थे. युवक युवती के पिटाई का वीडियो सामने आया है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं ग्रामीणों ने युवक-युवती को पुलिस के हवाले कर दिया है.