Udaipur News : उदयपुर के झल्लारा में मागों को पूरा करवाने के लिए मजदूरों की पदयात्रा
Feb 09, 2023, 12:56 PM IST
Udaipur News : उदयपुर के झल्लारा में अपनी मांगो को लेकर मजदूरों ने अनोखी पदयात्रा निकाली है. उदयपुर ( Udaipur ) में मजदूरों ने नरेगा में ऑन लाइन हाजिरी के विरोध में मानपुर क्षेत्र के करीब 200 श्रमिकों ने ढोल नगाडों के साथ करीब 40 किमी की पदयात्रा निकाली. इस दौरान सलूम्बर को जिला बनाने और रोड़वेज बस का संचालन की भी उठाई मांग गई.