Udaipur में गुस्साए ग्रामीणों ने लेपर्ड को पीट-पीटकर मार डाला, 09 लोगों को मारने वाला ये ही आदमखोर!
Oct 11, 2024, 12:21 PM IST
Udaipur Panther News: राजस्थान के उदयपुर में पैंथर का आतंक कम नहीं हो रहा, पैंथर के हमलों से ग्रमीणों में दहशत फैली हुई है, वहीं कमोल के भील बस्ती में पैंथर हमले की खबर है. पैंथर (Panther) ने देवाराम पर हमला किया था. देवाराम पैंथर के हमले से भैंस को बचाने गए थे. तभी पैंथर ने देवाराम पर हमला कर दिया. इस हमले के बाद ग्रामीणों ने एकजुट होकर पैंथर को घेरा और उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी