घर के बाहर खेल रही मासूम को उठा ले गया तेंदुआ, जंगल में मिला कटा हाथ... मचा हड़कंप
Sep 26, 2024, 11:09 AM IST
Udaipur Panther Attack: उदयपुर के गोगुंदा क्षेत्र में पिछले दिनों तीन इंसानों का शिकार की घटना के बीच एक दर्दनाक घटना सामने आई, कल रात में लेपर्ड ने एक बालिका का शिकार किया है, मासूम लड़की घर के बाहर खेल रही थी, जब पैंथर उसे उठा कर जंगल में ले गया, इस घटना के बाद लोग घबरा गए हैं और प्रशासन से पिंजरा लगाने की मांग कर रहें, देखें वीडियो