Udaipur Tourism : 30 % तक मिलेगी छुट! अप्रैल-मई-जून में घूमने जाएं उदयपुर
Apr 28, 2023, 17:34 PM IST
Udaipur Tourism : बच्चों के स्कुल की छुट्टियां शुरू होने वाली है. और आप भी गर्मी की छुट्टियां मनाने का प्लान कर रहे हैं तो. राजस्थान का उदयपुर एक बेहतर ऑप्शन है. राजस्थान घुमने के लिए आने वाले पर्यटकों की घुमने की पहली पसंद है नीली झीलों का शहर उदयपुर. शहर की खुबसुरत झीलों और हरि भरी अरावली पहाडियों को निहारने के लिए लाखों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक यहां हर साल आते है. गर्मी के मौसम में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विभाग की ओर से किए जा रहे है. विश्व के सबसे खुबसुरत शहरों में शुमार लेकसिटी उदयपुर में आने वाले पर्यटकों को करीब 30 प्रतिशत का डिस्काउंट देते है. देखिए वीडियो-