Udaipur News : 470 साल का हो गया उदयपुर, देखिए स्थापना दिवस पर ये खास वीडियो
Apr 22, 2023, 17:56 PM IST
Udaipur News : 470 साल का हुआ झीलों का शहर उदयपुर. महाराणा उदय सिंह ने उदयपुर की स्थापना की थी. विक्रम संवत 1610 में अक्षय तृतीया को उदयपुर की स्थापना की थी. उदयपुर ने 470 वर्षों में कई गौरवशाली पल दिए है. इसी लिए दुनिया में मेवाड़ का देश का मान बढ़ा रहा है. इतिहास पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह ने शहरवासियों को बधाई दी. उदयपुर स्थापना दिवस की दी बधाई, बोले संजोए रखनी है पुरखो की इस धरोहर को, समय के साथ होने वाला बदलाव सकारात्मक हो. देखिए वीडियो-