Udaipur Violence: स्कूली छात्रों के बीच चाकूबाजी के बाद उदयपुर में उपद्रव, हमलावर और पीड़ित देवराज के दोस्त के बीच की चैट वायरल
Udaipur Violence: उदयपुर में स्कूली छात्रों के बीच हुई चाकू बाजी के बाद शहर में उपद्रव फैला है. हमलावर छात्र और पीड़ित देवराज के दोस्त के बीच के चैट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हमलावर छात्र और पीड़ित देवराज के दोस्त के बीच चैट बताई जा रही है. चैट में आरोपी छात्र ने जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस इस पहलू पर भी मामले की जांच कर रही है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-