Udaipur Violence: राजस्थान में अपनाया गया योगी मॉडल! टूटा आरोपियों का घर
Aug 17, 2024, 16:32 PM IST
Udaipur Violence: उदयपुर में छात्रों के बीच स्कूल में हुई लड़ाई के बाद आरोपी के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी किराये के घर में रहता था. जिस घर में आरोपी रहता था. उस घर पर बुलडोजर चला है. घर को बुलडोजर से गिरा दिया गया(वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-