UGC NET Exam 2022: यूजीसी नेट के जून सेशन एग्जाम का शेड्यूल जारी, इस दिन से होने वाली है परिक्षा
Sep 06, 2022, 16:39 PM IST
UGC NET Exam 2022 date: अगर आपने यूजीसी नेट की परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था तो ये सूचना आपके लिए हि है , क्योंकि जल्द आयोजित होने वाली है परिक्षा .. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट 2022 (CSIR UGC NET 2022) के जून सेशन का शेड्यूल जारी कर दिया है , परिक्षा 16 और 17 को कराई जाएगी परिक्षा, इस दिन आ सकता है एडमिट कार्ड और अधिक जानकारी के लिए देंखे वीडियो