Dance Video: राजेश खन्ना के गाने पर चाचा ने किया ऐसा डांस कि साथ वाले अंकल भी जोश में आए
Sep 03, 2023, 13:52 PM IST
Dance Video: कहते हैं जिसकी मस्ती जिंदा है उसकी हस्ती जिंदा है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. जहां एक अंकल आराधना (Aradhana) फिल्म के पॉपुलर सांग मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू (Mere Sapnon Ki Rani) पर डांस कर रहे हैं. इस गाने को किशोर कुमार (Kishore Kumar Song) ने गाया था. अंकल का वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. देखिए वीडियो-