Dance video: माधुरी दीक्षित को टक्कर दे रहा है अंकल का डांस, 60 की उम्र में चोली के पीछे क्या है पर ऐसे नाचे
Sep 27, 2023, 19:37 PM IST
Dance video: कहते हैं कि दिल बच्चा हो तो उम्र के किसी भी पड़ाव में हो मस्ती नहीं जाती है. ऐसा ही एक मस्ती भरा वीडियो (Trending Video) सोशल मीडिया (Instagram Viral Video) पर छाया हुआ है. जहां एक अंकल 60 की उम्र में कमाल का डांस (Uncle Dance) करते दिखे. वीडियो में आप देख सकते हैं कि अंकल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का सुपरहिट गाना चोली के पीछे क्या है (Choli Ke Peeche Kya Hai) पर डांस कर रहे हैं. देखिए वीडियो-