Jaipur News : ग्रेटर मेयर पद के चुनाव की Inside Story समझिए
Nov 04, 2022, 23:18 PM IST
Jaipur News : नगर निगम ग्रेटर में मेयर पद के लिए 4 प्रत्याशियों ने पांच नामांकन दाखिल किए. बीजेपी ने रश्मि सैनी को अपना प्रत्याशी बनाया. तो कांग्रेस ने हेमा सिंघानिया को अपने सिंबल से नामांकन दाखिल करवाया. लेकिन इतना जरूर है कि बीजेपी की फूट का कांग्रेस जरूर फायदा उठाएगी और 2019 जैसे घटनाक्रम फिर से नगर निगम में दोहरा सकती हैं. मेयर पद के चुनाव में वसुंधरा राजे का गुट हावी नजर आया