Union Budget 2023 : गरीबों पर मेहरबान हुई मोदी सरकार, देखिए बजट में क्या किया एलान
Wed, 01 Feb 2023-7:56 pm,
Union Budget 2023 : चुनावी साल से पहले गरीबों के लिए मोदी सरकार मेहरबान नजर आई. वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का बजट 66% बढ़ाकर 79 हजार करोड़ रुपये कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 2 लाख करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है. अंत्योदय योजना के तहत गरीबों के लिए मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है. वित्त मंत्री ने कहा, 'हमारा आर्थिक एजेंडा नागरिकों के लिए अवसरों को सुविधाजनक बनाने, विकास और रोज़गार सृजन को तेज़ गति प्रदान करने और व्यापक आर्थिक स्थिरता को मजबूत करने पर केंद्रित है.' उन्होंने कहा, 'पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देते हुए कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा. आम बजट 2023 में आदिवासियों के लिए ऐलान किया गया सितारमण ने कहा कि प्रीमिच्यौर व्ल्लनरेबल ट्राइबल ग्रुप्स डवलपमेंट मिशन की हमनें स्थापना की है. इसमें कमजोर तबके के लोगों को शामिल किया गया है. इसके जरिए कमजोर आदिवासी ग्रुप्स को जोड़ा जाएगा. इन लोगों का पुनर्वास किया जाएगा. इन लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ साथ आवास समेत सभी सुविधाएं देंगे. इसके लिए 15 हजार करोड़ रुपए तीन साल में उपलब्ध कराए जाएंगे. एकलव्य मॉडल स्कूल में अगले 3 साल में 8 हजार से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति दी जाएगी. इससे साढ़े 3 लाख आदिवासी बच्चों को फायदा होगा.