Union Budget 2023 : राजकोषीय घाटा क्या है क्यों इसका कम होना जरूरी है..
Feb 01, 2023, 19:56 PM IST
Union Budget 2023 : कई सालों से सरकार राजकोषीय घाटे को 3 फीसदी से नीचे लाने के प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक ऐसा हो नहीं पाया है. राजकोषीय घाटे को सीमित करने के लिए 2003 में एक FRBM अधिनियम को लागू किया गया था. वहीं, आज निर्मला सीतारमण ने कहा कि राज्यों को 3.5 प्रतिशत राजकोषिय घाटा जीडीपी रखने की अनुमति होगी. राजकोषीय घाटा को समझें तो यह सरकार के खर्च और आय के अंतर को दिखाता है. जब सरकारी खर्च उसकी आय से अधिक होता है. तब सरकार घाटे में रहती है, यही उसका राजकोषीय घाटा होता है. ये देश की आर्थिक सेहत का हाल दिखाने वाला प्रमुख इंडिकेटर है.