Budget 2024: राजस्थान को मिला उम्मीद से तीन गुना अधिक फंड, `रेल बजट में सूबे को मिले 9782 करोड़`
Feb 02, 2024, 09:50 AM IST
Union Budget 2024: कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा अंतरिम बजट पेश किया गया.. राजस्थान को मिला उम्मीद से तीन गुना अधिक फंड, ट्रैक डबलिंग को 925 करोड़, गेज कन्वर्जन को 129 करोड़। मौजूदा चल रहे प्रोजेक्ट्स को पूरा करने को 1288 करोड़ बजट.. नई लाइन डालने के लिए 1438 करोड़ फंड एलोकेट