Manipur मामले पर केंद्रीय मंत्री Anurag Thakur बयान, कहा- देश को शर्मसार करने वाली घटना, राजस्थान को लेकर बोली ये बात
Jul 20, 2023, 14:30 PM IST
Manipur News: मणीपुर मामले को लेकर PM Modi सहित केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बयान दिया है. अनुराग ने कहा कि Manipur का मामला देश को शर्मसार करने वाली घटना है. मंत्री Anurag Thakur ने कहा कि चाहे राजस्थान, छ्त्तीशगढ़ , मणीपुर हो कोई भी राज्य हो महिलाओं के साथ जो अपराध हो रहा है उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में महिलाओं पर ज्यादा अपराधिक घटनाए हुई है.