Rajasthan News : केंद्रीय मंत्री अर्जून मेघवाल, राजेंद्र राठौड़ को पूनिया पर भरोसा ?
Nov 17, 2022, 00:16 AM IST
Rajasthan News : केंद्रीय मंत्री अर्जून मेघवाल बोले- पूनिया उगते सूरज, साथ चलो. इसके बाद चर्चा होने लगी कि केंद्रीय मंत्री ने सतीश पूनिया को उगता सूरज क्यों कहा. वहीं राजेंद्र राठौड़ बोले कि सतिश पूनिया उगते सूरज नहीं बल्कि पूर्ण सूरज है.